पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों के लिये आया सुनहरा अवसर: देवव्रत यादव

 

जौनपुर। सहायक श्रमायुक्त देवब्रत यादव ने बताया कि उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय करसड़ा वाराणसी के शैक्षणिक सत्र 2026-27 में प्रवेश हेतु उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों एवं राज्याश्रित श्रेणी से संबंधित अभ्यर्थी वह बच्चे जो कोविड-19 की महामारी के दौरान कोरोना से निराश्रित हुये हैं, (महिला कल्याण विभाग लखनऊ से प्राप्त सूची के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिये पात्र बच्चों को सामाज की मुख्य धारा से जोड़े जाने हेतु कक्षा 6 में उपलब्ध कुल 160 सीट (80 बालक एवं 80 बालिकायें) व कक्षा 9 में उपलब्ध कुल 64 सीट (33 बालक एवं 31 बालिकायें) के लिए प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाइन/ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा की तिथि आगामी 15 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित है। आवेदन पत्र ऑनलाइन/ऑफलाइन माध्यम से 1 जनवरी से अन्तिम तिथि 31 जनवरी सायं 5 बजे तक जमा किये जा सकते हैं। 30 नवम्बर 2025 को कम से कम 3 वर्ष बोर्ड की सदस्यता/पंजीकरण अवधि पूर्ण कर चुके अद्यतन नवीनीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो बच्चे, कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चे जिनका महिला एवं बाल कल्याण विभाग में पंजीयन हो अथवा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) हेतु पात्र बच्चे, प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने/आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। कक्षा 6 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्म तिथि 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य तथा कक्षा 9 में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 मई 2011 से 31 जुलाई 2013 के मध्य होना आवश्यक है। ऑनलाइन आवेदन हेतु उम्मीदवार अटल आवासीय विद्यालय समिति एवं बोर्ड की बेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन पत्र किसी भी सामान्य कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक 1 जनवरी 2026 से निःशुल्क कार्यालय सहायक श्रमायुक्त जौनपुर से प्राप्त किए जा सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र कार्यालय में 31 जनवरी 2026 तक जमा किये जा सकते हैं।


Related

डाक्टर 5587667465266184773

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item