मौत का मांझा बेचने वालों पर पुलिस का वार, रविवार को भी जारी रही ताबड़तोड़ छापेमारी

 

जौनपुर। जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है। आम नागरिकों, राहगीरों और पक्षियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने प्रतिबन्धित मांझे की बिक्री और भंडारण पर सख्ती बढ़ा दी है। इसी क्रम में रविवार को भी पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की और प्रतिबन्धित मांझे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार चाइनीज मांझा बेहद खतरनाक है, जिससे आए दिन लोगों के घायल होने और पक्षियों के मरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इसी को देखते हुए जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस टीमें प्रतिदिन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं और प्रतिबन्धित मांझा बेचने वालों पर कार्रवाई कर रही हैं।

रविवार को सिकरारा थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा। इनके कब्जे से कुल 1.840 किलोग्राम प्रतिबन्धित चाइनीज मांझा बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से मांझा जब्त कर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। प्रतिबन्धित मांझा बेचने, खरीदने या भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि यदि कहीं पर चाइनीज मांझे की बिक्री या इस्तेमाल की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

पुलिस की इस सतत कार्रवाई से मांझा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं आम लोगों ने पुलिस के इस अभियान की सराहना की है।

Related

डाक्टर 8844149236139867960

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item