बिजली बिल राहत कैम्प में ताण्डव करने का आरोप

सुइथाकला, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली बिल राहत योजना-2025 के तहत विकास खण्ड स्थित गैरवाह में आयोजित कैम्प के दौरान ग्राम प्रधान पर लगभग 50 की संख्या में लोगों के साथ पहुंचकर जमकर हंगामा मचाने का आरोप लगा हैं। योजना के तहत 25 दिसंबर को 33/11 केवी विद्युत सब स्टेशन गुड़बड़ी के अवर अभियन्ता शंकर  ने विभागीय स्टाफ के साथ कैम्प लगाया था जहां बकायेदारों का पंजीकरण हो रहा था। बताया जाता है कि लगभग 10 लोगों का पंजीकरण हो चुका था और 50 अन्य इंतजार में थे तभी ग्रामप्रधान लोगों के साथ कैम्प पर पहुंच गये और बिना समस्या बताए गाली-गलौज शुरू कर दी। 

पीड़ित अवर अभियन्ता का आरोप है कि उसने जान से मारने की धमकी दी। सरकारी उपकरण तोड़ने की कोशिश की। कैम्प बंद करा दिया और स्टाफ को बंधक बना लिया। भीड़ भड़काकर भय का माहौल बनाया जिससे कर्मचारी किसी तरह जान बचाकर भागे। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी प्रधान कई मामलों में विवादों से घिरे रहे हैं। गौरतलब है कि विद्युत बिल राहत योजना में शत—प्रतिशत ब्याज माफी व 25% मूलधन छूट का लाभ लेने वाले ग्रामीणों को बीच में बाधा पहुंचाने से उनमें रोष फैल गया। मामले में अवर अभियन्ता की तहरीर पर पुलिस आरोपित के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।



Related

डाक्टर 6035844814838156941

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item