हेड कांस्टेबल कृष्णदत्त के कंधे पर लगा सितारा, मिली नयी जिम्मेदारी

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल कृष्णदत्त शुक्ल को हेड कांस्टेबल से उपनिरीक्ष बनाये जाने पर पूरे कोतवाली का माहौल गुरुवार को खुशनुमा रहा। वही साथी को पदोन्नति देकर उपनिरीक्षक बनाए जाने पर पुलिस महकमे में हर्ष का माहौल रहा। साथी पुलिसकर्मियों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशी जाहिर की और कृष्ण दत्त शुक्ल को बधाई दिया।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने कृष्णदत्त शुक्ल के कंधों पर सितारे लगाकर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही बेहतर पुलिसिंग, अनुशासन और आमजन की सुरक्षा के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य करने की शपथ दिलाई। पुलिसकर्मियों ने विश्वास जताया कि उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नत होने के बाद कृष्णदत्त शुक्ल अपने दायित्वों का ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर हेड काँस्टेबल राकेश सिंह, हेड काँस्टेबल रणजीत सिंह, हेड कांस्टेबल रविवार प्रताप सिंह, काँस्टेबल मिथिलेश राजभर समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 1121065843029866912

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item