खतौनी शुल्क को लेकर अधिवक्ता और तहसील कर्मी आमने-सामने

 

केराकत (जौनपुर)। तहसील मुख्यालय स्थित खतौनी दफ्तर में खतौनी शुल्क को लेकर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष सिंह और खतौनी निकाल रहे संविदा कर्मी विकास गिरी के बीच कहासुनी हो गई। बात बढ़ने पर अधिवक्ताओं और तहसील कर्मचारियों की भीड़ आमने-सामने आ गई, जिससे कुछ देर के लिए स्थिति असहज हो गई।

बताया जाता है कि खतौनी निकालने के शुल्क को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसी दौरान किसी व्यक्ति ने घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शुल्क को लेकर बातचीत और आपसी नाराजगी स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है। घटना के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया।

मामले के तूल पकड़ते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार हुसैन अहमद ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया। उनके हस्तक्षेप से स्थिति सामान्य हुई। इस घटना को लेकर बार और तहसील कर्मियों के बीच दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा।

Related

डाक्टर 1514774831154665631

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item