जनहित योजनाओं को गति देने पर हुई विभागीय कार्यशाला
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_919.html
जौनपुर। उद्योग विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला में चकबंदी, ग्राम्य विकास, कृषि, विद्युत, गन्ना विकास, उद्यान, शिक्षा, जिला पूर्ति, खेल विभाग, युवा कल्याण, राज्यकर, स्वास्थ्य विभाग, निर्वाचन विभाग एवं सूचना विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यशाला में विभागीय योजनाओं, आपसी समन्वय एवं जनहित से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यशाला के दौरान अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी साझा की और आपसी समन्वय से कार्य करने पर बल दिया। अधिकारियों ने कहा कि विभागों के बीच बेहतर तालमेल से सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक प्रभावी रूप से पहुंचाया जा सकता है।
कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त उद्योग द्वारा सभी उपस्थित विभागों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का समापन किया गया।

