मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियां संशोधित
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_970.html
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम की तिथियों में संशोधन किया गया है। यह पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार आयोग द्वारा जारी संशोधित कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इसके बाद 6 जनवरी से 6 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। वहीं दावे एवं आपत्तियों पर नोटिस चरण, गणना प्रपत्रों पर निर्णय एवं निस्तारण की प्रक्रिया 6 जनवरी से 27 फरवरी 2026 तक संपन्न की जाएगी।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 मार्च 2026 को किया जाएगा। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की अवधि में निर्वाचक नामावलियों की तैयारी से जुड़े अधिकारियों का स्थानांतरण भारत निर्वाचन आयोग की पूर्व अनुमति के बिना नहीं किया जाएगा।

