“सनातन संस्कार और राष्ट्रहित का संदेश: जौनपुर में राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति का बौद्धिक संवाद”

 

जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा, उत्तर प्रदेश धर्मवीर प्रजापति ने रविवार को जनपद जौनपुर में राष्ट्रीय हित को समर्पित सनातन धर्म पर बौद्धिक संवाद एवं श्रीमद्भगवद्गीता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। यह कार्यक्रम जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर श्रद्धा एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का प्रथम आयोजन ग्राम अमारी में किया गया, जबकि द्वितीय आयोजन सामर्थ राजाराम दिव्यांग बालिका विद्यालय, घनश्यामपुर (बदलापुर) में विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर हुआ। दोनों कार्यक्रमों का उद्देश्य सनातन मूल्यों का प्रसार, नैतिक संस्कारों की स्थापना तथा समाज सेवा की भावना को सुदृढ़ करना रहा।

इस अवसर पर  राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति के साथ राज्यसभा सांसद श्रीमती सीमा द्विवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से अवधेश सिंह, आर.पी. सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, विनय कुमार शाही, अजय सिंह, अशोक सिंह एवं अरुण कुमार सिंह समेत अन्य लोग कार्यक्रम में शामिल हुए।

अपने संबोधन में  राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सनातन धर्म सेवा, संस्कार और राष्ट्रहित का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने श्रीमद्भगवद्गीता के उपदेशों को जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि गीता मानव जीवन को कर्तव्य, कर्म और नैतिकता की दिशा देती है।

घनश्यामपुर स्थित सामर्थ राजाराम दिव्यांग बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बालिकाओं को वस्त्र एवं पुस्तकें वितरित की गईं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय सिंह द्वारा सभी अतिथियों को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे, जिससे आयोजन को व्यापक जनसमर्थन मिला।

Related

डाक्टर 3735001886364519007

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item