मेदांता के चिकित्सकों ने किया पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_947.html
जौनपुर। मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के चिकित्सकों ने जौनपुर पत्रकार संघ के सभागार में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जफराबाद विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ हरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम, महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी ने चिकित्सक डॉक्टर हिमांशु पांडे, डॉक्टर नम्रता शुक्ला डॉक्टर आरएन वर्मा को माल्यार्पण के साथ बुके और यथार्थ गीता की पुस्तक देकर सम्मानित किया।
चिकित्सकों के दल ने रक्तचाप, मधुमेह तथा श्वास से संबंधित रोगियों का परीक्षण करके उन्हें उचित परामर्श दिया। उक्त अवसर पर लोलारक दुबे, रामदयाल द्विवेदी, अखिलेश तिवारी अकेला, प्रदीप सिंह सफायर, डॉक्टर भारदेंदु मिश्रा, राजीव पाठक, राजेश उपाध्याय, वीरेंद्र कुमार पांडेय, राजेश मिश्र, राजेश मौर्य, शशिराज सिन्हा, जौनपुर पत्रकार संघ की मछलीशहर इकाई के अध्यक्ष अनिल पांडे, बदलापुर के अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, मड़ियाहूं के अध्यक्ष राधा कृष्ण शर्मा और महामंत्री प्रदवेष मिश्रा, शाहगंज इकाई के अध्यक्ष एकलाख खान, जेड हुसैन बाबू, बेहोश जौनपुर, विनोद विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शशि मोहन सिंह क्षेम ने तथा संचालन डॉक्टर मधुकर तिवारी ने किया।

