बन्दरों ने मन्दिर में घुसकर खंडित की हनुमान जी की मूर्ति
https://www.shirazehind.com/2025/12/blog-post_74.html
बंदरों के आतंक से परेशान जनता
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के पश्चिमी कौड़िया पक्का पोखरा मोहल्ला स्थित गुरुधाम कालोनी स्थित श्री चतुर्भुज शिव पार्वती मन्दिर में स्थापित बजरंग बली की मूर्ति को बंदरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके चलते मूर्ति खंडित हो गया। बंदरों के आतंक से जनता त्राहिमाम कर रही है। उक्त मंदिर बौलिया में प्रातः जब भक्त पूजा करने पहुंचे तब इसकी जानकारी हुआ। भक्तों ने इसकी सूचना मन्दिर के पुजारी भानु प्रकाश मिश्रा को दी। फ़िलहाल शुभ मूहूर्त है नया मूर्ति स्थापित होगा।बंदरों के आतंक से पश्चिमी कौड़िया पक्का पोखरा मोहल्ला आजिज आ चुका है। बीते दिनों पक्का पोखरा पर रहने वाली 70 वर्षीय राज कुमारी देवी छत पर गयी थी। अचानक बंदरों के हमले से घबराकर सीढ़ियों से नीचे आ गिरी। जिसके चलते वृद्धा की मौत हो गयी।
पिछले कुछ वर्षों से बंदरों की बेतहाशा आमद ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। मोहल्ले के हरिश्चंद्र अग्रहरि कहते हैं कि ठंडक में लोग छत पर कपड़ा नहीं सूखा पा रहे। छत पर सूखने हेतु कोई भी खाद्य पदार्थ रखना मुश्किल हो चुका है। धूप सेंकने हेतु महिलाएं बच्चे तरस रहे हैं।
रमेश चन्द्र जायसवाल, राजेश सोनी, शिव कुमार, किशन अग्रहरि, सुनील साहू, राहुल आदि ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया कि बंदरों को पकड़ जंगल में छोड़ा जाय जिससे जान माल की सुरक्षा हो सकें।

