“सीएम योगी के जौनपुर दौरे से पहले प्रशासन अलर्ट, डीएम–एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा”

 

जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 11 दिसम्बर को प्रस्तावित जौनपुर दौरे को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। सीएम के आगमन से पहले सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने हेलीपैड सहित पूरे रूट का व्यापक निरीक्षण किया।

सीएम योगी आदित्यनाथ पूर्वान्ह 11:20 बजे हेलीकॉप्टर से हेलीपैड खेल का मैदान, ग्राम भकुरा उत्तर का पुरवा, थाना सरायख्वाजा पर उतरेंगे। इसके बाद 11:25 बजे वहां से प्रस्थान कर मा० राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चंद्र यादव के आवास समसपुर परियरिया, पोस्ट गडैला के लिए रवाना होंगे।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हेलीपैड की सुरक्षा, बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग, यातायात व संचार व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी आवश्यक तैयारियाँ समय सीमा के भीतर पूर्ण कर ली जाएँ और विभागीय समन्वय में किसी प्रकार की कमी न रहे।

निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 2418345654050251590

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item