शिक्षक दंपत्ति को ट्रैक्टर से कुचलने का प्रयास ! वीडियो वायरल
जौनपुर। जिले में कानून-व्यवस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्राथमिक शिक्षक दंपत्ति को ट्रैक्टर से कुचलकर जान से मारने की सनसनीखेज कोशिश की गई। इस खौफनाक वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह बेखौफ होकर चालक ट्रैक्टर दौड़ाते नजर आ रहे हैं, मानो कानून का कोई भय ही न हो। घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब शिक्षक जैसे सम्मानित दंपत्ति भी सुरक्षित नहीं, तो आम नागरिक की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?
बरसठी थाना क्षेत्र के भन्नौर गांव के निवासी अश्वनी कुमार सिंह व उनकी पत्नी नीतू सिंह प्राथमिक विद्यालय में टीचर है। दोनों ने लाइनबाज़ार थाना क्षेत्र के रामराय पट्टी गांव में जमीन की रजिस्ट्री कराकर अपना मकान बनवाया है। अश्वनी सिंह का आरोप है कि उन्होंने अपनी पांच फीट जमीन छोड़ा है जिसपर वे सीढ़ी और बाउंड्रीवाल बनवाना चाहते हैं लेकिन माधव संघ भवन के लोग मेरी जमीन पर सड़क निर्माण करवाना चाहते हैं। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम- एसपी समेत कई अधिकारियों से की। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई तो उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने मौके पर यथा स्थिति बनाए रखने आदेश दिया है।
कोर्ट के आदेश बाद भी नगर पालिका उस जमीन पर सड़क बनाने का प्रयास शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में कल शाम को ट्रैक्टर से मिट्टी गिराने का काम शुरू हुआ, जब शिक्षक दंपत्ति ने ट्रैक्टर चालक से बात करने का प्रयास किया तो वह तेजी से ट्रैक्टर लेकर भाग गया , किसी तरह पति पत्नी कूदकर अपनी जान बचाई।

