डीएम-एसपी से गुहार के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, शिक्षक दंपत्ति ने मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित शिक्षिका नीतू सिंह ने मुख्यमंत्री के ऑनलाइन जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि हाईकोर्ट के Status Quo आदेश के बावजूद दबंगों ने विवादित भूमि पर सड़क निर्माण करवाना के लिए मिट्टी डाल रहे थे, जब इस मामले का विरोध करने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक ने शिक्षक दंपत्ति को कुचलने की धमकी दी और जानलेवा हमला करने की कोशिश की गई।
पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद तत्काल 112 पुलिस को सूचना दी गई थी, साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की गई, लेकिन अब तक न तो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई और न ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में यह भी उल्लेख किया है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे पूरे परिवार में भय का माहौल है और कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।
मुख्यमंत्री से की गई शिकायत में पीड़िता ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई, परिवार की सुरक्षा और हाईकोर्ट के आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने की मांग की है।

