SOG व पुलिस ने 3 अंतरजनपदीय तस्कर दबोचे,80 लाख रुपए की हेरोइन बरामद
एसपी जौनपुर के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत जफराबाद पुलिस और SOG टीम बेलाव घाट पुल पर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर एक बिना नंबर प्लेट बाइक से आ रहे तीन संदिग्धों को रोका गया। तलाशी में भारी मात्रा में हेरोइन मिली, जिसके बाद तीनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 1. राकेश यादव, उम्र 23 वर्ष, निवासी बड़हरा, नन्दगंज, गाजीपुर 2. सिकंदर यादव उर्फ गुड्डू, उम्र 26 वर्ष, निवासी बड़हरा, नन्दगंज, गाजीपुर 3. आकाश चौहान, उम्र 22 वर्ष, निवासी नन्दगाँव हुसैनाबाद, थाना लाइन बाजार, जौनपुर शामिल हैं।
एएसपी सिटी ने बताया कि पूछताछ में तीनों ने खुलासा किया कि वे गाजीपुर से हेरोइन खरीदकर जौनपुर में महंगे दामों पर बेचते थे, जिससे बड़ी कमाई होती थी। उन्होंने बताया कि जौनपुर में उनके कुछ खास ग्राहकों को नियमित सप्लाई की जाती थी। तस्करों ने पुलिस के सामने बताया हम लोग गाजीपुर से नशीला पाउडर लाकर जौनपुर में बेचते हैं आज भी सप्लाई देने जा रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया। हमसे गलती हुई, हमें माफ कर दीजिए।

