कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी स्व0 अमर बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि

जौनपुर। कांग्रेस पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मंगलवार को जौनपुर दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी के तीन वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के दिवंगत परिजनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दोपहर करीब एक बजे अजय राय जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह ‘डब्बू’ के गांव शिवापार पहुंचे, जहां उन्होंने उनके दिवंगत पिता स्व. अमर बहादुर सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्व. अमर बहादुर सिंह कांग्रेस पार्टी की रीढ़ थे और उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रमोद सिंह, पंकज सोनकर,शेर बहादुर सिंह , विनय तिवारी, अरुण शुक्ला, पूर्व प्रधान मैन बहादुर सिंह,  जंग बहादुर सिंह , मिथिलेश सिंह,विशेष सिंह, आरिफ़ सलमानी,अली अंसारी,असरफ इकबाल समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के उपरांत अजय राय ने पत्रकारों से बातचीत में केंद्र और प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। प्रयागराज में माघ मेला के दौरान जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के साथ मेला प्रशासन द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार और शंकराचार्य की उपाधि को लेकर जारी नोटिस पर उन्होंने कड़ा एतराज जताया। अजय राय ने कहा कि माघ मेला प्रशासन का यह रवैया अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या अब जिला प्रशासन शंकराचार्य की उपाधि तय करेगा या फिर योगी और मोदी स्वयं शंकराचार्य नियुक्त करेंगे। उन्होंने कहा कि जब शंकराचार्य जी महाकुंभ में आए थे, तब भूमि आवंटन के समय ऐसे सवाल क्यों नहीं उठाए गए। देशभर के लोग उन्हें अपना शंकराचार्य मानते हैं और बद्रिका पीठ के शंकराचार्य के रूप में उनका सम्मान प्रयागराज से वाराणसी तक किया जाता है।

आगामी 2027 विधानसभा चुनाव को लेकर अजय राय ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की सभी 403 सीटों पर पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। पार्टी कार्यकर्ता सृजन अभियान के तहत संगठन को मजबूत किया जा रहा है और सभी कार्यकर्ता चुनावी तैयारियों में जुटे हैं। गठबंधन के प्रश्न पर उन्होंने स्पष्ट किया कि इस संबंध में केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा, पार्टी उसी के अनुरूप कार्य करेगी।

भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए अजय राय ने कहा कि उनकी सरकारों के कार्यकाल में कभी किसी संत-महात्मा का अपमान नहीं हुआ। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि यदि भाजपा यह साबित कर दे कि कांग्रेस शासन में किसी मंदिर को तोड़ा गया हो या राजनीतिक दंगे कराए गए हों, तो वह बताए। कांग्रेस संत-महात्माओं का सम्मान करती है और उनका आशीर्वाद लेती है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेतृत्व खुद को संतों से ऊपर समझने लगा है, इसलिए अब उनके विदा होने का समय आ गया है।

इसके बाद अजय राय इंग्लिश क्लब में स्व. डॉ. काशीनाथ उपाध्याय की 11वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में स्व. उपाध्याय के पुत्र विकेश उपाध्याय द्वारा आयोजित निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के लाभार्थियों को अजय राय के हाथों चश्मा, दवाएं और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए।

तत्पश्चात श्री राय नगर अध्यक्ष आरिफ़ खान के दिवंगत के शव यात्रा में शामिल होकर मिट्टी दिया।

 

Related

डाक्टर 7968061309205211983

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item