अखिलेश सिंह उर्फ़ अखई का शाखा प्रतिनिधि चुना जाना तय
यूपी सहकारी समिति के भूमि विकास बैंक की केराकत शाखा के प्रतिनिधि का होना था चुनाव
मंगलवार को आखिरी समय तक हुआ केवल एक नामांकन
संजय शुक्ल
केराकत (जौनपुर) । उत्तर प्रदेश सहकारी भूमि विकास बैंक की केराकत शाखा प्रतिनिधि के लिए मंगलवार को नामांकन हुआ। जिसमें आखिरी समय तक एक मात्र नामांकन अखिलेश चन्द्र सिंह ने किया।अखिलेश के नाम का प्रस्ताव निवर्तमान डायरेक्टर अंजना श्रीवास्तव ने किया। शाखा प्रतिनिधि के लिए अखिलेश चन्द्र सिंह उर्फ़ अखई के अकेले नामांकन से उनका निर्विरोध चुना जाना तय है।
यूपी सहकारी भूमि विकास बैंक की निवर्तमान डायरेक्टर अंजना श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को नामांकन फार्म की स्क्रूटनी के बाद शाखा प्रतिनिधि के नाम की औपचारिक घोषणा के बाद प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जायेगा।
नामांकन के अवसर पर डॉ नृपेंद्र कुमार सिंह, बालेन्द्र सिंह, संजय सिंह, डॉ नरसिंह बहादुर सिंह, रामदयाल सिंह, नंदलाल प्रजापति, निरंजन यादव, श्याम सुन्दर यादव, बृजेश सिंह, अनिल पांडेय, सदानन्द राय, रणजीत सिंह, अजय सोनकर शास्त्री, संजय पाण्डेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

