1098 पर कॉल कर दें बाल विवाह की सूचना, मिलेगी तत्काल मदद : चंदन राय

 

जफराबाद। बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराई को रोकने के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर कोई भी व्यक्ति बिना पहचान उजागर किए सूचना दे सकता है। सूचना देने वाले को न तो थाने बुलाया जाएगा और न ही उसका नाम सार्वजनिक किया जाएगा। यह बात जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने गुरुवार को स्थानीय थाने के प्रांगण में बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में कही।

उन्होंने कहा कि बाल विवाह कराने में केवल माता-पिता ही नहीं, बल्कि विवाह संपन्न कराने वाले पंडित, नाई, टेंट हाउस संचालक, मैरिज लॉन मालिक, डीजे संचालक तथा गलत जन्म प्रमाण पत्र जारी करने वाले भी समान रूप से कानूनन दोषी माने जाएंगे। समाज को लड़का-लड़की के बीच भेदभाव समाप्त करना होगा, तभी बाल विवाह पर प्रभावी रोक संभव है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को एकजुट होकर कार्य करना होगा। जनपद को इस कुप्रथा से मुक्त कराना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में प्रधान, सभासद, चेयरमैन जैसे ग्रामीण नेतृत्वकर्ताओं को भी इस अभियान से जोड़ने और जिम्मेदारी तय करने को लेकर शासन स्तर पर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

इस अवसर पर चेयरमैन फिरोज खान, थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल, एवं एसएसआई अरविंद सिंह ने भी लोगों को बाल विवाह से होने वाले सामाजिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों की जानकारी दी।

कार्यक्रम के अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पांडेय ने उपस्थित लोगों को हाथ उठवाकर बाल विवाह मुक्त भारत के निर्माण की शपथ दिलाई तथा सभी से हस्ताक्षर भी कराए।

इस मौके पर शीतला प्रसाद गिरी, लालबहादुर यादव, चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह, तेजबहादुर सिंह, पंकज पूरी, जयशंकर यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 8300184523860819082

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item