बदलापुर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, पिस्टल बरामद
जौनपुर। थाना बदलापुर क्षेत्र के ग्राम बबुरा में 30 दिसंबर 2025 को हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। बदलापुर पुलिस ने हत्या में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से नाजायज .32 बोर पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राम बबुरा निवासी स्वाधीन सिंह उर्फ छोटू पुत्र विजय कुमार सिंह उर्फ विज्जू की हत्या के संबंध में थाना बदलापुर पर मु.अ.सं. 528/25 धारा 103(1), 3(5), 62 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चार विशेष टीमों का गठन किया गया।
पुलिस द्वारा किए गए गहन विवेचन, धरातलीय सूचनाओं एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार पर हत्या में संलिप्त आलोक मिश्रा पुत्र अखिलेश कुमार मिश्रा, कृष्णा सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह (निवासी खजुरन) तथा रत्नेश गौतम पुत्र सूरजभान गौतम (निवासी पूरामुकुंद), थाना बदलापुर के नाम प्रकाश में आए। तीनों अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर वन पार्क बहरा–सिगरामऊ रोड से बुधवार दोपहर करीब 12:45 बजे गिरफ्तार किया गया।
तलाशी के दौरान अभियुक्त आलोक मिश्रा के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त .32 बोर की नाजायज पिस्टल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त रत्नेश गौतम ने बताया कि मृतक स्वाधीन उर्फ छोटू से पुरानी रंजिश के चलते हत्या की साजिश रची गई थी। उसने बताया कि मुंबई से लौटने के बाद आलोक मिश्रा ने मृतक से दोस्ती की और तेरहवीं के दिन गांजा पीने के बहाने उसे यादव बस्ती की ओर ले जाकर गोली मार दी गई।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 भी बढ़ाई गई है। अन्य नामित अभियुक्तों की भूमिका को लेकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई जारी है। साक्ष्य मिलने पर उनके विरुद्ध भी कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शेष कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक मुन्ना राम, कांस्टेबल अरविंद प्रजापति एवं सम्राट गौड़ शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

