12 महीने में पैसा दोगुना करने का लालच देकर 85 लाख रुपये हड़पने वाला गिरफ्तार

 

जफराबाद।क्षेत्र के हौज तिराहे के पास मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक वर्ष में पैसा दुगुना करने के नाम पर 85 लाख रुपये की ठगी करने वाले शातिर को गिरफ्तार कर लिया।इतनी बड़ी ठगी की घटना की जानकारी होने पर हड़कम्प मच गया।

क्षेत्र के बैजाबाद गांव निवासी बैजाबाद गांव निवासी कमला प्रसाद चौहान पुत्र स्वर्गीय फागू चौहान ने अपना खेत बेचकर लाखों रुपये यूनियन बैंक के अपने खाते में रखा था।उसके गांव का एक रिश्तेदार अर्जुन चौहान पुत्र कृष्णमुरारी चौहान निवासी पचोखर थाना लाइनबाजार उसके साथ छलकपट किया।उसने कमला प्रसाद चौहान से एक वर्ष में उसके पैसे को दुगुना करने के नाम पर 85 लाख रुपये ले लिया।इसमें से 20 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से लिया था बाकी 65 हजार रुपये कई पार्ट में बैंक से निकलवाकर कैश लिया था।इस पैसे की जगह उसने अपने परिचित इस्माइल अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी अहमद खां मंडी थाना कोतवाली जौनपुर की मदद से एसबीआई की फर्जी एफडी दे दिया।लगभग छह माह बाद जब कमला प्रसाद चौहान ने पैसे की रसीद मांगी तो वह आनाकानी करने लगा।शक होने पर पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दिया।पुलिस ने तहरीर के आधार पर ऊक्त दोनो पर मुकदमा दर्ज कर लिया।मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी।मंगलवार को पुलिस ने हौज तिराहे के पास से शातिर अर्जुन चौहान को गिरफ्तार कर लिया।वह मुंबई भागने के फिराक में था।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि आरोपी अर्जुन चौहान ने कमला चौहान को धोखाधड़ी से एक वर्ष में पैसा दुगुना करने के नाम पर 85 लाख की ठगी कर लिया।उसमें उसके एक और व्यक्ति शामिल है।अर्जुन ने लाखों रुपये कहा और क्या  किया इसकी जांच की जा रही है।वैसे शुरुआत के जांच में उसके द्वारा ऑनलाइन जुआ खेलने की बात सामने आ रही है।

Related

डाक्टर 3025925877820041264

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item