12 जनवरी को होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन की रूपरेखा तय, कई समितियों का गठन
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जौनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में आगामी 12 जनवरी को तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के महाराणा प्रताप व्यायामशाला में आयोजित होने वाले क्षेत्रीय सम्मेलन की विस्तृत रूपरेखा तय की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि सम्मेलन को सफल और भव्य बनाने के लिए विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्मेलन के माध्यम से जौनपुर की शानदार मेजबानी को 10 से अधिक जनपदों से आने वाले शिक्षक अनुभव करेंगे। शिक्षकों ने एकजुट होकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने शिक्षकों से तन, मन और धन से सहयोग करने का आह्वान किया। वहीं मंडल अध्यक्ष एवं सम्मेलन के आयोजक सुधाकर सिंह ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए विद्यालयों में संपर्क अभियान लगातार जारी है और शिक्षकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
बैठक में प्रांतीय मंत्री अजय प्रकाश सिंह, संगठन मंत्री जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे, विजय सिंह यादव, राम प्रताप विश्वकर्मा, संदीप सिंह, अवधेश सिंह, डॉ. सुनील सिंह, अखिलेश चंद्र, अखिलेश सिंह, आलोक कुमार श्रीवास्तव, दीपक सिंह, दयाशंकर सिंह, रविशंकर सिंह, अशोक कुमार, देवेंद्र, बृजेश वर्मा सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिलामंत्री दिनेश चक्रवर्ती ने किया। बैठक के अंत में सभी शिक्षकों ने एकजुट होकर सम्मेलन को सफल बनाने का संकल्प

