कड़ाके की ठंड व घने कोहरे के चलते जौनपुर में स्कूल 9 जनवरी बंद

 

जौनपुर। जनपद में लगातार बढ़ रही ठंड और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर द्वारा जनपद के कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं मदरसों में 8 जनवरी 2026 और 9 जनवरी 2026 को शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में जनपद में अत्यधिक शीतलहर एवं घने कोहरे की स्थिति बनी हुई है, जिससे छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उक्त अवधि में सभी संबंधित विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी। साथ ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधनों को निर्देशित किया गया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं।

विद्यालयों में अवकाश की सूचना मिलते ही अभिभावकों और छात्रों ने राहत की सांस ली है। ठंड और कोहरे के बीच प्रशासन के इस निर्णय को बच्चों के हित में बताया जा रहा है।

Related

JAUNPUR 4597418857667045480

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item