मतदान की तैयारियां पूर्ण, अधिवक्ता समिति का चुनाव 8 को
https://www.shirazehind.com/2026/01/8.html
11 से 3 बजे तक होगा मतदान, 331 मतदाता करेंगे वोट
अध्यक्ष, महामंत्री सहित 5 पदों के लिये होगा चुनाव
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता समिति के 5 पदों के लिये अधिवक्ता संघ भवन में 8 जनवरी दिन गुरुवार को मतदान होगा। मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। एल्डर्स कमेटी/चुनाव समिति के अध्यक्ष दिनेश चन्द्र सिन्हा ने बताया कि मतदान प्रात: 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक सम्पन्न होगा जिसमें 331 मददाता मतदान में भाग लेंगे। अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सहित 5 पदों के लिये मतदान होगा। तहसील में भारी पुलिस बल की तैनाती में मतदान और मतगणना होगी। बुधवार को मतदान के लिये बैलेट पेपर छप चुका है। बैलेट बाक्स की साफ—सफाई और बूथ भी बन चुका है। अध्यक्ष पद के लिए जितेन्द्र श्रीवास्तव एवं बाबू राम के बीच सीधी टक्कर है। वहीं महामंत्री पद पर 5 दावेदार आलोक विश्वकर्मा, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, संजय सरोज, सुभाष चंद्र मौर्य, बृजेश यादव चुनाव मैदान में हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अवनींद्र दूबे व रमेश प्रताप सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर संदीप श्रीवास्तव व बृजेश पाल में सीधी टक्कर है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर विनय मौर्य, प्रेमचंद्र यादव और कृष्ण कुमार गौतम में त्रिकोणीय मुकाबला है। शेष पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय है।
