चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाने वाले 16 युवक गिरफ्तार, पुलिस ने किया चालान

 

जौनपुर। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के प्रयोग पर सख्ती दिखाते हुए थाना लाइन बाजार पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चाइनीज मांझे से पतंग उड़ाते हुए 16 युवकों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार दिनांक 15 जनवरी 2026 को थाना लाइन बाजार क्षेत्र में चेकिंग व गश्त के दौरान कुछ युवक प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का प्रयोग कर पतंगबाजी करते पाए गए। मौके पर सभी को हिरासत में लेकर धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत चालान किया गया।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि चाइनीज मांझा जानलेवा है और इसके प्रयोग से आमजन, विशेषकर दोपहिया वाहन चालकों की जान को गंभीर खतरा बना रहता है। प्रतिबंध के बावजूद इसका प्रयोग करने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

गिरफ्तार अभियुक्तों में सैंयम सिंह, सचिन सिंह, रोशन सिंह, हर्षित सिंह, आदर्श यादव, सुजीत कुमार खरवार, आशीष चौहान, अमित कुमार, रविकिशन, सत्यम साहु, प्रभात गुप्ता, प्रतीक मौर्या, हिमांशु सिंह, मन्नू बिन्द, अर्जुन  व मदन कुमार शामिल हैं।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह (चौकी प्रभारी सिविल लाइन), उपनिरीक्षक अरविंद यादव (चौकी प्रभारी टीडी कॉलेज), उपनिरीक्षक चरण सिंह, उपनिरीक्षक रामभरोस राम तथा उपनिरीक्षक कृष्णानंद यादव सहित पुलिस बल शामिल रहा।

पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे केवल सूती धागे (सद्दी) का ही प्रयोग करें और चाइनीज मांझे की बिक्री या उपयोग की सूचना तत्काल पुलिस को दें।

Related

JAUNPUR 8411979580659990515

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item