चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस का ‘सुरक्षा कवच’ अभियान, ASP नगर ने खुद लगवाए सेफ्टी गार्ड

 

जौनपुर। प्रतिबंधित चाइनीज मांझे से हो रही लगातार जानलेवा घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए जौनपुर पुलिस ने इसके विरुद्ध व्यापक अभियान छेड़ दिया है। इसी क्रम में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने यातायात पुलिस के साथ सद्भावना पुल पर विशेष चेकिंग एवं जनजागरूकता अभियान चलाया।

अभियान के दौरान दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उनके वाहनों पर गले व चेहरे की सुरक्षा के लिए सेफ्टी गार्ड (लोहे का सुरक्षा कवच) लगवाया गया। ASP नगर ने स्वयं कई वाहनों पर यह सुरक्षा कवच लगवाकर लोगों को चाइनीज मांझे के खतरों से अवगत कराया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि जनपद पुलिस द्वारा अब तक की कार्रवाई में विभिन्न स्थानों से करीब 280 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज मांझा जब्त किया गया है। यह कार्रवाई उन दुकानदारों के विरुद्ध की गई, जो चोरी-छिपे इस जानलेवा मांझे का व्यापार कर रहे थे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रतिबंध के बावजूद चाइनीज मांझे की बिक्री या भंडारण करने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ASP नगर आयुष श्रीवास्तव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जनता केवल सूती धागे (सद्दी) का ही प्रयोग करे और यदि कहीं चाइनीज मांझे की बिक्री की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

इस अभियान में यातायात उपनिरीक्षक सुशील मिश्रा, यातायात पुलिस टीम सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 7808128704086066492

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item