नववर्ष पर संवेदना की मिसाल: दिव्यांग बच्चों संग बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने किया 2026 का स्वागत

जौनपुर।नव वर्ष 2026 की शुभ बेला पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा नगर क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय, मियांपुर में दिव्यांग बच्चों के साथ आत्मीयता, संवेदना और उत्साह से परिपूर्ण नववर्ष उत्सव मनाया गया। यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए खुशियों भरा रहा, बल्कि समावेशी शिक्षा और सामाजिक सरोकार का प्रेरक संदेश भी देता नजर आया।

कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों को उपहार स्वरूप गर्म जैकेट, टिफिन, टॉफी तथा अध्ययन हेतु उपयोगी पठन किट वितरित की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. पटेल एवं उपस्थित अधिकारियों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया, जिससे बच्चों को अपनापन, सम्मान और आत्मीयता का अनुभव हुआ। बच्चों के चेहरों पर झलकती मुस्कान इस आयोजन की सफलता का सजीव प्रमाण बनी।

इस अवसर पर डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ आत्मविश्वास प्रदान करना बेसिक शिक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ समाज में सकारात्मक सोच और संवेदनशीलता को भी सुदृढ़ करते हैं।

कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त जिला समन्वयक, कार्यालय सहायक विंध्यवासिनी उपाध्याय, मियांपुर के सभासद, विद्यालय के सभी शिक्षकगण, पूर्व एआरपी राजू, सभी एसआरजी तथा अन्य गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।


Related

डाक्टर 441687876098844288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item