सूर्यदेव की कृपा से साल का पहला दिन रहा नाइस डे, बाजारों में रही चहल-पहल
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_5.html
जौनपुर ।मछलीशहर तहसील क्षेत्र समेत पूरे जनपद में साल का पहला दिन मौसम के लिहाज से 'नाइस डे' रहा। सुबह हल्के कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई और नौ बजे के करीब धूप हो गई जिससे लोगों ने ठंड और गलन से राहत की सांस ली।दिन भर स्थानीय बाजारों तथा मुंगराबादशाहपुर और मछलीशहर कस्बे में चहल-पहल दिखाई दी। धूप देख गृहणियों के चेहरे खिल गये। कपड़ों को धुलने के बाद उन्हें छतों और घर के बाहर सुखाने के लिए फैला दिया।यह मछलीशहर से जंघई जाने वाले हाइवे पर अदारी गांव का दृश्य है जहां सड़क के दोनों किनारों पर रेलिंग पर कपड़े बड़ी संख्या में सुखाने के लिए फैलाये गये हैं। मछलीशहर जंघई मार्ग पर हाइवे पर ही बाजारों में जगह-जगह हैप्पी न्यू ईयर 2026 लिखा गया था।दिन अच्छा होने के चलते ग्रामीण और शहरी इलाकों में साल के पहले दिन बहुत सारे लोग मंदिरों में दर्शन करने गये। मछलीशहर कस्बे में जंघई तिराहे पर कई दुकानदारों ने सड़क किनारे केक की दुकानों की स्टाल सजा रखी थी और केक की बिक्री भी जमकर हुई। कुछ लोगों ने साल के पहले दिन खरीदारी भी की। बंधवा बाजार की आटो एजेंसी में बाइक खरीदने आये समयनाथ तिवारी ने बताया कि उन्होंने साल के पहले दिन बाइक की खरीदारी की।साल के पहले दिन वह इसी बहाने घर के लिए खुशियां ले जाना चाहते थे।

