23 जनवरी को पुलिस लाइन में होगा ब्लैकआउट मॉकड्रिल, तैयारियों को लेकर बैठक

 

नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती पर नागरिक सुरक्षा अभ्यास, भूतपूर्व सैनिक सम्मानित

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले ब्लैकआउट मॉकड्रिल की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि नागरिक सुरक्षा के तहत ब्लैकआउट मॉकड्रिल का आयोजन 23 जनवरी 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन में सायं 6 बजे से किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम के दौरान कानून-व्यवस्था, यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मॉकड्रिल के माध्यम से विभिन्न विभागों के बीच आपसी समन्वय, संसाधनों की उपलब्धता तथा त्वरित प्रतिक्रिया प्रणाली का परीक्षण किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य किसी भी आपात अथवा आकस्मिक स्थिति में प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करना है, ताकि आमजन की सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी न रह जाए।

उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि आपसी तालमेल के साथ कार्य करते हुए अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उनके योगदान की सराहना भी की।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व परमानंद झा, नगर मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह, चीफ वार्डन डॉ. मनोज वत्स सहित पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 819269984084172758

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item