लिंक मार्ग पर बैरियर लगाने से ग्रामीण परेशान
हाईवे पर हौज टोलप्लाजा के पास स्थित उक्त लिंक रोड पर टोल ने बैरियर लगाते हुए बड़े वाहनों और सभी चार पहिया आवागमन बंद कर दिया है। सादीपुर गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि गांव में स्कूली बस, एंबुलेंस व तथा किसी आयोजन में वाहनों के पहुंचने में परेशानी खड़ी हो गई है।इसे टोलप्लाज़ा के द्वारा लगवाया गया है।इसे तत्काल हटवाया जाय।
उधर गांव के कुछ लोगों ने लिखित में टोलप्लाज़ा प्रबन्धक को लिखित दिया था कि ऊक्त मार्गबसे सैकड़ो वाहन टोलटैक्स बचाने के लिए गांव से होकर गुजरते है।इन वाहनों से घटना हो सकती है।लेकिन और कुछ इसके विरोध में खड़े हो गए हैं।टोल के प्रबन्धक मनीष तिवारी ने बताया कि ऊक्त बैरिकेटिंग क्षेत्रीय लोगो के कहने पर लगाया गया है।अगर लोग नही चाहते तो बैरियर को हटवा दिया जा रहा है।

