मछलीशहर तहसील में लगा बृहद केसीसी कैंप, 50 मत्स्य पालकों के आवेदन तैयार

 जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश पर शनिवार को मछलीशहर तहसील सभागार में बृहद किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) कैंप का आयोजन किया गया। अवकाश के दिन भी आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में मत्स्य पालकों ने सहभागिता की।

तहसील प्रभारी सभाषी त्रिपाठी के नेतृत्व में आयोजित कैंप में मत्स्य विभाग जौनपुर द्वारा कुल 85 मत्स्य पालकों को केसीसी योजना की जानकारी दी गई। इस दौरान 50 मत्स्य पालकों के केसीसी आवेदन तत्काल तैयार कर संबंधित बैंकों को भेजे जाने हेतु उपलब्ध करा दिए गए।

 सभाषी त्रिपाठी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य मत्स्य पालकों को बैंक ऋण की सुविधा सरलता से उपलब्ध कराना और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। केसीसी योजना से मत्स्य पालकों को व्यवसाय विस्तार में मदद मिलेगी।

कैंप में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि आगे भी ऐसे शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना से जोड़ा जाएगा।

Related

JAUNPUR 3171210067289879489

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item