ताबड़तोड़ फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

 

केराकत, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत एक युवक द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना एक कार्यक्रम के दौरान झूला वाला वनस्पति फैक्ट्री के समीप की है।

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक पिस्टल से लगातार कई राउंड फायरिंग कर रहा है, जबकि पास में खड़ा दूसरा युवक पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना रहा है। यह वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।

वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर लोगों में चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं न केवल सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि किसी बड़ी अनहोनी को भी न्योता दे सकती हैं।

हालांकि shirazehind.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो पुलिस के संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान और घटना के समय-स्थान की पुष्टि में जुटी हुई है।

Related

JAUNPUR 2546539536577445587

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item