आनापुर में बाइक की टक्कर से मासूम की हुई मौत

 

सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के आनापुर गांव के पास शुक्रवार की शाम मोटरसाइकिल की टक्कर से 6 वर्षीय बालक की देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। रात करीब 9 बजे  सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार आनापुर गांव में शुक्रवार को शशिकला का 6 वर्षीय आयांश अपने घर पास खेल रहा था तभी जमुहाई के तरफ से आ रही मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही 6 वर्षीय बालक आयांश सड़क पर ही गिर पड़ा। इस बीच ग्रामीणों ने आरोपी मोटरसाइकिल चालक को रोक लिया। आरोपी बाईक चालक ने अपना नाम राजन विन्द पुत्र सुबाष विन्द निवासी पोरईखुर्द थाना खेतासराय बताया।

उधर आयांश की हालत बिगड़ते देख ग्रामीणों ने निजी वाहन से उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल चालक वाहन से भागने में कामयाब हो गया। देर शाम करीब 9 बजे इलाज के दौरान आयांश की मृत्यु हो गई। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इस दौरान जब मृतक आयांश का शव परिजन घर लेकर पहुंचे तो आयांश के मामा गोविंदा ने डायल 112 पर सूचना दी। घटना की जानकारी होते ही थोड़ी देर में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी अमरेंद्र पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related

डाक्टर 2194446155477244

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item