85 लाख की ठगी में सहयोगी गिरफ्तार, फर्जी एफडी बनाने वाला लैपटॉप समेत दबोचा गया
एक साल में रकम दोगुनी करने का झांसा देकर की गई थी बड़ी धोखाधड़ी
जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी व जालसाजी के मामले में कूटरचना कर सहयोग करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से जालसाजी में प्रयुक्त डेल कंपनी का लैपटॉप, चार्जर व माउस बरामद किया है।पुलिस के अनुसार, थाना जफराबाद क्षेत्र के बैजाबाद निवासी कमला प्रसाद पुत्र स्व. फागू चौहान ने तहरीर देकर बताया था कि अभियुक्त अर्जुन चौहान ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खेत बेचकर यूनियन बैंक में जमा 85 लाख रुपये को एक वर्ष में दोगुना करने का लालच दिया। इसके बाद 20 लाख रुपये आरटीजीएस तथा 65 लाख रुपये नकद लेकर कुल 85 लाख रुपये धोखाधड़ी से हड़प लिए गए।
जब पीड़ित ने रकम के संबंध में रसीद की मांग की तो अभियुक्त द्वारा एसबीआई सिविल लाइन शाखा जौनपुर का कूटरचित व फर्जी एफडी बांड दे दिया गया। इस मामले में थाना जफराबाद पर मुकदमा संख्या 17/2026 संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान यह तथ्य सामने आया कि इस्माईल अहमद ने लैपटॉप की सहायता से फर्जी एफडी तैयार कर अभियुक्त अर्जुन चौहान को दी थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नेवादा बाईपास से इस्माईल अहमद को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अर्जुन चौहान के मोबाइल से डाउनलोड की गई एसबीआई एफडी को उसने अपने लैपटॉप पर एडिट कर नाम, रकम व अन्य विवरण बदल दिए थे। इस कार्य के लिए उसे 400 रुपये दिए गए थे।
गिरफ्तार अभियुक्त इस्माईल अहमद पुत्र मुमताज अहमद, निवासी अहमद खां मंडी, मिर्जापुर रोड, थाना कोतवाली जौनपुर है।

