बेरोजगार नौजवानों के लिये सुनहरा मौका: जिला कृषि अधिकारी
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_287.html
शिक्षित बेरोजगार भी बीज उर्वरक एवं कीटनाशक दवाओं के लिये हो सकते हैं रजिस्टर्ड
जौनपुर। जिला कृषि अधिकारी के जगदीशपुर स्थित कार्यालय में देशी योजना प्रशिक्षण का शुभारम्भ डा. वीपी द्विवेदी उप निदेशन कृषि ने किया जहां उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक उपक्रम चलाया जा रहा है। इसमें जो लोग हाईस्कूल, इण्टर किये हो और उनके पास बीएससी एग्रीकल्चर या केमेस्ट्री से नहीं पढ़ सके हैं और उन्हें बीज उर्वरक व कीटनाशक दवाओं की दुकान खोलने के प्रमाण पत्र नहीं है, ऐसे बेरोजगार युवा अपना रजिस्ट्रेशन कराकर हर रविवार को प्रशिक्षण कर सकते हैं। इसके उपरान्त उनको बीज उर्वरक और कीटनाशक दवाओं का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया जायेगा जिससे स्थानीय स्तर पर वह दुकान खोल सकें। वहीं किसान नई तकनीकी खेती से लाभान्वित हो सकते हैं। इसी क्रम में विनय सिंह जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि इससे समाज से बेरोजगारी दूर किया जा सकता है। वहीं हमारे किसान पूर्णतः खेती में सफल हो सकते हैं। यह बेरोजगार युवाओं के लिये सुनहरा अवसर मिला है। इस अवसर पर विवेक कुमार जिला कृषि रक्षा अधिकारी, अमित कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी, रविन्द्र कुमार अपर जिला कृषि अधिकारी, मास्टर ट्रेनर शौरभ सिंह, रमेश चंद्र यादव (डिप्टी पीडी आत्मा), अजय सिंह, अंजनी उपाध्याय, चंद्रमोहन सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

