शीतलहर व घने कोहरे के चलते जौनपुर में कक्षा 8 तक के विद्यालय बंद

जौनपुर। कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद जौनपुर में कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यालयों में 10 जनवरी 2026 को शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के साथ-साथ मदरसों (कक्षा 1 से 8 तक) में अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए यह अवकाश प्रभावी रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सभी संबंधित अधिकारियों, विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों को निर्देशित किया है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Related

डाक्टर 1769571341655462978

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item