अलाव की चपेट में आकर महिला झुलसी, हालात गम्भीर, जिला अस्पताल रेफर
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_26.html
जफराबाद।क्षेत्र के करमही गांव में शुक्रवार की देर शाम को एक 31 वर्षीय महिला अलाव तापते समय आग से गम्भीर रूप से झुलस गई।परिजन उसे उपचार के सीएचसी चोरसंड लेकर गए।जहां के चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
ऊक्त गांव के निवासी सर्वेश कुमार की पत्नी अनीता देवी शाम को लगभग साढ़े छह बजे अपने घर के सामने अलाव ताप रही थी।परिजनों के मुताबिक अलाव तापते समय उठी आग की लपट अनीता के साड़ी में पकड़ लिया और कुछ ही सेकेंड में अनीता जलने लगी। अचानक महिला को जलते देख आस पास से चीख पुकार मच गई।लोगों ने कंबल फेंककर आग को बुझाया। अनीता झुलस कर बेहोश हो गयी।इस बारे में थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि अभी तक महिला के ससुराल या मायके पक्ष से थाने पर कोई सूचना नही दी गई है।यदि प्रार्थना पत्र दी जाती है तो मामले की जांच की जाएगी।

