शाहगंज में पुलिस–बदमाश मुठभेड़, एक घायल, एक गिरफ्तार, इनामी अपराधी फरार

 पिकअप से 4 गोवंश जीवित व 2 मृत बरामद, अवैध असलहा जब्त

जौनपुर।शाहगंज थाना क्षेत्र चिरैया मोड़ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एसओजी टीम व शाहगंज पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, एक पुरस्कार घोषित अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में इस्तेखार पुत्र मुस्ताक निवासी माहुल, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 35 वर्ष) के दाहिने कंधे में गोली लगी। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मौके से जयसिंह पुत्र गुड्डू लोना निवासी निजामपुर, थाना अहरौला, जनपद आजमगढ़ (उम्र लगभग 28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए गए।

इसी दौरान पुरस्कार घोषित अपराधी विशाल यादव पुत्र अनिल यादव, निवासी आजमगढ़, अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस टीमों द्वारा सघन कांबिंग की जा रही है।

पुलिस ने बदमाशों की पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान 04 गोवंश जीवित तथा 02 गोवंश मृत अवस्था में बरामद किए। वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि “चेकिंग के दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायल हुआ है, एक को गिरफ्तार किया गया है। मौके से अवैध असलहा तथा गोवंश की बरामदगी हुई है। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और मामले में विधिक कार्रवाई जारी है।”

Related

डाक्टर 205734535104250789

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item