बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण: एबीएसए

 

जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय जाफराबाद में निपुण भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन एवं निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति को लेकर शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी अमरेश कुमार सिंह रहे।

खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभिभावकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपील की कि अभिभावक अपने बच्चों को प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय भेजें तथा सरकार द्वारा प्राप्त अनुदान से बच्चों के लिए ड्रेस, जूता, मोजा एवं स्वेटर अवश्य उपलब्ध कराएं।

उन्होंने कहा कि केवल अध्यापक ही नहीं, बल्कि अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे बच्चों की पढ़ाई पर नजर रखें—बच्चा क्या पढ़ रहा है, कितना पढ़ाया गया है और उसे कितना समझ में आ रहा है। जब तक अभिभावक अपने बच्चों के प्रति सजग नहीं होंगे, तब तक शिक्षा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार संभव नहीं है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती छाया सिंह ने की। समारोह में निवेदिता श्रीवास्तव, मल्लिका सिंह, अंजू सिंह, नीत पाल, भरत लाल बरनवाल, शिक्षामित्र संगीता मौर्य एवं मीणा बरनवाल सहित बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत सिंह ने किया।

Related

JAUNPUR 5896838999628975149

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item