प्राथमिक विद्यालय मुकुन्दीपुर को मिला स्मार्ट टीवी, डिजिटल शिक्षा को मिलेगी नई दिशा

 

जौनपुर। सरकारी प्राथमिक विद्यालय मुकुन्दीपुर में शिक्षा को आधुनिक और प्रभावी बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई। सोशल वेलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट सोसाइटी, नई दिल्ली के संस्थापक अवधेश अग्रवाल की प्रेरणा से रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली कामा पैलेस द्वारा विद्यालय को 32 इंच का स्मार्ट टीवी तथा बच्चों के लिए 50 जोड़ी जूता-मोजा प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख एवं वर्तमान उपाध्यक्ष माननीय श्री सुधाकर उपाध्याय (भारतीय जनता पार्टी, जौनपुर) द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद फीता काटकर आईसीटी कक्षा का उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सभा के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

आईसीटी कक्ष के उद्घाटन अवसर पर सुधाकर उपाध्याय, प्रेम तिवारी एवं शिवम सिंह ने सामाजिक क्षेत्र में किए जा रहे इस सराहनीय कार्य के लिए श्री अवधेश अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनकी प्रशंसा की।

विद्यालय परिवार ने बताया कि स्मार्ट टीवी के माध्यम से बच्चों को डिजिटल कंटेंट, शैक्षिक वीडियो और स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी समझ विकसित होगी और सीखने में रुचि बढ़ेगी। यह पहल ग्रामीण एवं सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगी।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक आशीष कुमार मौर्य तथा शिक्षक अमित कुमार सिंह, दीपक कुमार, राजेश मिश्र एवं रंजीता मिश्रा ने  अवधेश अग्रवाल एवं सोशल वेलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट सोसाइटी का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज और शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

Related

JAUNPUR 5791084276794167423

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item