सीएम युवा उद्यमी योजना में जौनपुर प्रदेश में अव्वल, यूपी दिवस पर जिलाधिकारी होंगे सम्मानित

 जौनपुर। प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना प्रदेश के युवाओं की पहली पसंद बनती जा रही है। इस योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में जौनपुर ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त कर एक नई मिसाल कायम की है।

वर्तमान वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत प्रदेश में सर्वाधिक लाभ जौनपुर जिले ने दिया है, जिसके चलते उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जौनपुर के जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेंगे।

प्रदेशभर से साढ़े तीन लाख से अधिक आवेदन

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना युवाओं को उद्यमिता की ओर प्रेरित कर रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में शासन द्वारा 1 लाख 50 हजार युवाओं को लोन वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके सापेक्ष अब तक पूरे प्रदेश से 3,34,337 युवाओं ने आवेदन किया है। इनमें से 2,81,277 आवेदन बैंकों को भेजे गए, 1,06,772 आवेदनों को स्वीकृति मिली और 1,03,353 युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन वितरित किया जा चुका है।

शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर जौनपुर पहले स्थान पर

जिले में योजना के बेहतर क्रियान्वयन के चलते जौनपुर ने प्रदेश में शत-प्रतिशत लोन वितरण कर पहला स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बताया कि जिले को इस वित्तीय वर्ष में 2,500 युवाओं को लोन उपलब्ध कराने का लक्ष्य मिला था, जिसके सापेक्ष 8,240 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 7,033 आवेदन बैंकों को भेजे गए और अब तक 3,315 युवाओं को लोन वितरित किया जा चुका है। इस प्रकार लक्ष्य के सापेक्ष 132.60 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है।

जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप जिले में विशेष अभियान चलाकर युवाओं को बैंकों से जोड़ते हुए स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है। योजना के सफल क्रियान्वयन और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यूपी दिवस पर मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी को सम्मानित किया जाना जिले के लिए गौरव का विषय है।

इस उपलब्धि से जौनपुर न सिर्फ प्रदेश में अग्रणी बना है, बल्कि युवाओं के आत्मनिर्भर भारत के सपने को भी साकार करने की दिशा में एक मजबूत कदम आगे बढ़ाया है।

Related

JAUNPUR 8752458558736461337

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item