सायरन बजते ही पुलिस लाइन में मची भगदड़!
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_538.html
नेताजी की जयंती पर जौनपुर में ब्लैकआउट व मॉक ड्रिल, युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारियों का किया गया अभ्यास
जौनपुर। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिले में युद्ध एवं एयर स्ट्राइक जैसी आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए व्यापक स्तर पर ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन मैदान में जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन विभाग की संयुक्त टीम ने अभ्यास के माध्यम से आपात स्थिति में बचाव और राहत कार्यों का प्रदर्शन किया।
मॉक ड्रिल की शुरुआत एयर स्ट्राइक अलर्ट सायरन के साथ हुई। इसके बाद प्रतीकात्मक रूप से मिसाइलनुमा बम विस्फोट दिखाया गया। सायरन बजते ही नागरिकों में सांकेतिक भगदड़ का दृश्य प्रस्तुत किया गया, जहां एनसीसी कैडेट्स ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
ड्रिल के दौरान गंभीर रूप से ‘घायल’ लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस एस्कॉर्ट और ग्रीन कॉरिडोर बनाकर तत्काल अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया का प्रदर्शन किया। वहीं सुरक्षित नागरिकों को पहले से चिन्हित बंकरनुमा सुरक्षित स्थलों पर भेजा गया। कुछ समय बाद युद्ध समाप्ति का सांकेतिक सायरन बजाकर लोगों को वापस उनके घरों और कार्यस्थलों पर लौटाया गया।
इस अभ्यास के तहत शाम 6:00 बजे से 6:30 बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट किया गया, जिसमें आम जनता ने भी प्रशासन का पूरा सहयोग किया। मॉक ड्रिल की निगरानी जिलाधिकारी दिनेश चंद, सीओ सिटी गोल्डी गुप्ता, सीओ सदर देवेश सिंह एवं सीडीओ द्वारा की गई।
ड्रिल के दौरान एक रोचक क्षण तब देखने को मिला जब जिलाधिकारी दिनेश चंद स्वयं मैदान में उतरे और एक जवान को प्रतीकात्मक रूप से पटखनी देते नजर आए, जिससे उपस्थित लोगों में उत्साह देखने को मिला।
यह मॉक ड्रिल युद्ध, एयर स्ट्राइक और अन्य आपात स्थितियों में जिले की तत्परता, आपसी समन्वय और जन-जागरूकता को परखने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

