सड़क के किनारे खड़े वाहनों के विरूद्ध चला सघन अभियान
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_270.html
जौनपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 1 से 31 जनवरी के अन्तर्गत 23 जनवरी को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों के विरूद्ध सघन अभियान चलाया गया। सड़क के किनारे खड़े वाहनों को की चेकिंग की गयी और नियमानुसार प्रवर्तन कार्यवाही की गयी। उक्त के क्रम में सड़क के किनारे खडे़ लगभग 150 वाहनों को हटवाया गया और सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गयी। उक्त के साथ उपस्थित जन को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु पम्पलेट वितरण किया गया।

