मंदिर की मूर्तियां खंडित करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_17.html
जौनपुर। थाना शाहगंज क्षेत्र के गोडिला स्थित फाटक के पास राधा-कृष्ण मंदिर में भगवान भोलेनाथ एवं भगवान श्रीकृष्ण की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की घटना में शाहगंज पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आरोपी को चिन्हित कर मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भगेलू चौहान पुत्र बुद्धू चौहान, निवासी ताखा पश्चिम (शिवपुर), थाना शाहगंज, जनपद जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था सामान्य बनी हुई है।

