मुआवजा भुगतान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम
एनएच व बाइपास निर्माण में तेजी के निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) एवं बाइपास निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा भुगतान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जिन किसानों को भूमि अधिग्रहण के सापेक्ष मुआवजा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है तथा जिन प्रकरणों में किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न हो रहा है, उनका त्वरित एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए, ताकि शासन की मंशा के अनुरूप एनएच एवं बाइपास निर्माण कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण हो सके।
डीएम ने दो टूक कहा कि मुआवजा वितरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। यदि इस कार्य में किसी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती गई तो जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उप जिलाधिकारी केराकत, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं सहित संबंधित तहसीलों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं लेखपाल उपस्थित रहे।

