हर गांव को ‘सोलर गांव’ बनाया जाय: डीएम

 

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों एवं पंचायत सहायकों के साथ बैठक कर केंद्र सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

बैठक में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जनपद में अवशेष सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड शत-प्रतिशत बनाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजना से वंचित न रह जाए।

डीएम ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अधिक से अधिक पंजीकरण कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी ग्राम प्रधान स्वयं अपने घरों में सोलर पैनल स्थापित कर योजना के प्रति आमजन को प्रेरित करें। साथ ही प्रत्येक ग्राम प्रधान से अपने-अपने गांव को “सोलर गांव” के रूप में विकसित करने की अपील की।

जिलाधिकारी ने कहा कि जो ग्राम प्रधान इस योजना के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करेंगे, उनके नाम प्रधानमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने हेतु प्रस्तावित किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 2662123699387922752

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item