शादी का भरोसा दिलाकर आबरु लूटने का आरोप, पुलिस ने तहरीर से किया इनकार
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_190.html
खेतासराय। क्षेत्र में एक युवती ने दूसरे गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि आरोपी का उसके घर आना-जाना था और इसी दौरान उसने विवाह का भरोसा दिलाकर शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता के अनुसार उसने बातचीत और घटनाक्रम से जुड़े साक्ष्य मोबाइल फोन में सुरक्षित कर रखे थे। आरोप है कि मामला उजागर होने पर युवक ने मोबाइल तोड़कर साक्ष्य नष्ट कर दिए। युवती का दावा है कि उसने थाने में लिखित शिकायत दी है।
हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी भी तहरीर के मिलने से इनकार किया है।
थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की कोई शिकायत संज्ञान में नहीं है। तहरीर प्राप्त होने पर मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

