दोपहर बाद आसमान में बादलों ने डाला डेरा,गलन बढ़ी
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_222.html
जौनपुर।मछलीशहर तहसील क्षेत्र में सोमवार को सुबह से ही धूप हुई लेकिन मौसम ने दोपहर बाद यू टर्न ले लिया। बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया और हल्की हवाओं के चलने से ठंड और गलन में इजाफा हो गया। दोपहर को जो लोग स्वेटर पहनकर घर से निकले थे उन्हें शाम को घर वापसी के समय ग्लब्ज और जैकेट की जरूरत महसूस हो रही थी।यह मछलीशहर से जंघई राष्ट्रीय राजमार्ग का दृश्य है जहां मौसम खराब होता देख। भेड़ पालक भेड़ों का झुंड लेकर घरों की ओर वापस जा रहे हैं। पूछने पर उन्होंने बताया कि वह समय से पहले ही भेड़ों को चरागाहों से वापस जा रहें हैं मौसम ठीक होता तो वे घंटे भर और रुकते।आसमान में बादलों को देख ऐसे किसान जिन्होंने गेहूं की सिंचाई हाल में ही की है वे चिंतित हैं वहीं जो किसान गेहूं की सिंचाई करने वाले थे उन्होंने गेहूं की सिंचाई रोक दी है।

