पुलिस बूथ पर चला बुल्डोजर, काम की राह हुई आसान

 

जौनपुर। मीरगंज थानांतर्गत बंधवा बाजार में बने पुलिस बूथ को शुक्रवार की देर शाम बुल्डोजर चलाकर गिरा दिया गया। पुलिस बूथ गिर जाने से अब सड़क की दूसरी लेन भी जल्द फाइनल हो जायेगी। मछलीशहर वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग का मछलीशहर और जंघई के बीच का सड़क निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।इस सड़क पर बंधवा बाजार में भी डबल लेन महीनों पहले बन चुकी थी लेकिन  पुलिस सहायता केन्द्र का यह कमरा सड़क का एक लेन पूरी तरह से घेरे हुआ था जिस कारण दुर्घटना की आशंका बनी हुई थी।कई बार तो घने कोहरे से वाहन चालक इससे टकरा भी गये थे लेकिन गनीमत इस बात की रही की टकराने वालों को केवल हल्की-फुल्की चोट ही लगी।इस बूथ के टूट जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग का काम पूरी तरह से जल्द ही फाइनल हो जायेगा।

गौरतलब है कि इसी बूथ के बगल ही नया पुलिस बूथ तैयार हो चुका है तथा उसका लोकार्पण भी कई महीने पहले हो चुका है ऐसे में पुराने पुलिस बूथ के टूटने से प्रशासनिक कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न नहीं होगी।

Related

डाक्टर 7760391132892224391

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item