सांसद प्रिया सरोज ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

 

जौनपुर। लोकसभा मछलीशहर के विधानसभा केराकत अंतर्गत डोभी ब्लॉक के ग्राम मारीकपुर में आयोजित विशाल क्रिकेट प्रतियोगिता में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। कार्यक्रम में सहभागिता कर सांसद प्रिया सरोज ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास का सशक्त माध्यम है। खेलों से युवाओं में अनुशासन, एकता, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक ऊर्जा का विकास होता है, जो राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सांसद ने मैदान पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल भावना से खेलने की अपील की और कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह की प्रतियोगिताएं छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त मंच हैं। आयोजन के दौरान खेल प्रेमियों और ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर सांसद प्रिया सरोज को लेकर एक और सुखद चर्चा रही। वे भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की मंगेतर हैं। दोनों की रिंग सेरेमनी संपन्न हो चुकी है और निकट भविष्य में विवाह होने की भी चर्चा है। खेल और जनसेवा के इस सुंदर संगम ने आयोजन को और भी खास बना दिया।

प्रतियोगिता में विभिन्न टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। आयोजकों ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को नशे और नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखकर खेलों की ओर प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।

Related

डाक्टर 2483020817917890690

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item