विवेकानन्द मौर्य चुने गये अध्यक्ष, हर्ष माहेश्वरी सचिव

जौनपुर। सद्भावना क्लब जौनपुर का वार्षिक चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जहां विवेकानन्द मौर्य को 31वां अध्यक्ष चुना गया। चुनाव में हर्ष माहेश्वरी को सचिव, विनीत गुप्ता को कोषाध्यक्ष, हाजी सैयद फरोग अहमद को सह सचिव तथा रविकांत जायसवाल को सह कोषाध्यक्ष चुना गया।

इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. एम.पी. बरनवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को बधाई देते हुये संस्था का परिचय कराया। साथ ही कहा कि सद्भावना क्लब एक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है जो समाज के कमजोर वर्गों के लिए निरंतर कार्य करती आ रही है और आगे भी इसी भावना से कार्य करती रहेगी। पूर्व अध्यक्ष डॉ. अलमदार नजर, श्रवण साहू, नरसिंह अवतार जायसवाल, हफ़ीज शाह ने भी अध्यक्ष सहित सभी नवचयनित पदाधिकारियों को बधाई दिया।
चुनाव अधिकारी/पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने शान्तिपूर्ण एवं सकुशल चुनाव सम्पन्न कराया जहां संचालन सचिव विनीत गुप्ता ने किया। अन्त में अध्यक्ष मोहम्मद रजा खान ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष अग्रहरि, आदर्श वर्मा, विजय अग्रवाल, अतीत मौर्य, विकास अग्रहरि, मोहित मौर्य, अखिलेश अग्रहरि, अमित साहू, असगर मेंहदी खान, नागेंद्र यादव, शोएब कलाम, राहुल साहू, डॉ. राशीद खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 8927436978950024191

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item