पेंशनर्स सरकार से नाराज, अब करेंगे आन्दोलन
https://www.shirazehind.com/2026/01/blog-post_62.html
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर्स कार्यालय पर हुई जहां उन्होंने आठवें वेतन आयोग के संकल्प पत्र में पेंशनर्स के टर्म्स रिफरेन्स को सम्मिलित किये जाने, पेंशन राशिकरण की वसूली को 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष करने आदि से सम्बन्धित मुद्दों पर प्रकाश डालते हुये प्रदेश स्तर पर की गयी कार्यवाही से सदन को अवगत कराया तथा आगे आने वाले समय में संघर्ष के लिये तन, मन एवं धन से तैयार रहने का आह्वान किया जिसका सभी ने स्वागत किया।बैठक को सम्बोधित करते हुये अन्य वक्ताओं ने सरकार की उदासीनता पर आक्रोश व्यक्त करते हुये संगठन से बड़े आन्दोलन की तैयारी की मांग किया। बैठक में चिकित्सा परिचर्या नियमावली के अनुसार समयबद्ध देयकों के निस्तारण की मांग के साथ सभी समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने की सरकार से मांग करते हुये आर—पार की लड़ाई का संकल्प व्यक्त किया। इस अवसर पर ओंकार नाथ मिश्र, कंचन सिंह, नरेन्द्र त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, राम आसरे रजक, पलकधारी, चन्द्रशेखर सिंह, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अमर बहादुर यादव, आदित्य शर्मा, केके तिवारी, महेन्द्र नाथ पाठक, विद्याधर शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, सूर्य प्रताप यादव, दशरथ राम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मन्त्री कृपाशंकर उपाध्याय ने किया।

